SAMACHAR

यूपी निकाय चुनाव को लेकर क्या है सरकार और चुनाव आयोग की तैयारी ?

UP Nikay Chunav 2023 : यूपी निकाय चुनाव को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अपनी मंजूरी दे दी है. इसके बाद अब प्रदेश सरकार चुनाव को लेकर अपनी तैयारी में जुट गई है. ऐसे में नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने इसे लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी कर ली है. वहीं सबसे बड़ा सवाल लोगों के जहन में यह है कि आखिर इसे लेकर अधिसूचना कब जारी होगी? कब चुनाव कराए जाएंगे और कब इसके परिणाम आएंगे ....आज कैबिनेट बैठक के बाद मंजूरी मिल सकती है । 

सूत्रों की मानें तो इस बैठक के बाद नगर विकास विभाग निकाय चुनाव में आरक्षण से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर देगा. नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार 2 दिनों में प्रदेश सरकार को आरक्षण को लेकर नोटिफिकेशन जारी करना है. वहीं सरकारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निकाय चुनाव कराने के संबंध में तारीखों का ऐलान करने के लिए प्रकिया पूरी की जाएगी.... 

प्रक्रिया कैसे-कैसे आगे बढ़ेगी?

दरअसल, सरकार को निकाय चुनाव से जुड़े अधिनियम में भी संशोधन करना होगा. इसके लिए बुधवार को सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में निकाय चुनाव में ओबीसी को आरक्षण देने के लिए सरकार की तरफ से उत्तर प्रदेश नगर निगम एवं नगर पालिका परिषद (स्थानों और पदों का आरक्षण व आवंटन) नियमावली में संशोधन का अध्यादेश लाया जाएगा. ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि बैठक के बाद नगर विकास विभाग आरक्षण को लेकर अंतिम अधिसूचना जारी कर देगा. लगभग एक हफ्ते का समय उस पर आपत्तियां प्राप्त करने के लिए दिया जाएगा. आपत्तियां लेने के बाद विभाग अंतिम रूप से सूची जारी करेगा. शासन की कोशिश है कि आपत्तियों के निस्तारण के बाद 10 अप्रैल से पहले ही चुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भेज दिया जाए..... 

चुनाव कराने में लगेगा कितना दिन?

शासन से निकाय चुनाव कराने से जुड़ा प्रस्ताव मिलने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग को कितना वक्त लगेगा इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के ओएसडी एसके सिंह ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग को चुनाव कराने में लगभग 35 से 40 दिन का समय लगता है. निर्वाचन आयोग शासन से प्रस्ताव मिलने के बाद नामांकन से लेकर और मतगणना तक का पूरा टाइम टेबल तैयार करके जारी करेगा. इसमें नामांकन, उसके बाद समीक्षा, फिर अभ्यर्थन वापसी, उसके बाद प्रतीक आवंटन होगा. इसके बाद मतदान और फिर मतगणना कराई जाएगी. मतगणना के साथ परिणाम घोषित हो जाता है. इस हिसाब से अगर 10 अप्रैल तक प्रस्ताव आता है तो 35 से 40 दिन जोड़ने पर लगभग 15 से 20 मई तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करके नतीजे आ जाएंगे.... 

You can share this post!