बिलासपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना दिलाने के नाम पर एक महिला से मकान दिलाने का झांसा देकर कांग्रेस के एक पूर्व पार्षद व एल्डरमैन ने न सिर्फ 50 हजार रुपये ऐंठे, बल्कि उसके साथ दुष्कर्म भी किया. महिला के गर्भवती होने पर जबरदस्ती गर्भपात की दवा खिलाकर उसका गर्भपात भी करा दिया गया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. यह मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है..
38 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी वर्ष 2002 में हुई थी, लेकिन घरेलू विवादों के चलते वह 2003 से सिविल लाइन इलाके में अकेली रह रही है. उसकी पहचान वार्ड क्रमांक 21, गुरुघासीदास नगर के पूर्व पार्षद काशी रात्रे से थी, जिसे वह 'भइया' कहकर पुकारती थी..
महिला का आरोप है कि एक दिन काशी ने उसे मोबाइल पर आपत्तिजनक मैसेज भेजा और शारीरिक संबंध की मांग की महिला ने साफ मना कर दिया और उसे भाई जैसा बताया. इसके बावजूद 2 मार्च 2022 को जब वह तिफरा स्थित अपनी सहेली के घर गई थी, तब काशी वहां पहुंचा और प्रधानमंत्री आवास योजना का फॉर्म भरवाने के नाम पर 20 हजार रुपये मांगे. महिला ने पैसे दे दिए. इसके बाद आरोपी ने महिला की सहेली को पानी लाने भेजा और मौका देखकर कमरे में घुस गया. दरवाजा बंद कर उसने महिला के साथ जबरदस्ती की और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.
महिला का कहना है कि आरोपी ने डराकर जनवरी 2025 तक कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया. गर्भ ठहरने पर जब महिला ने बात बताई, तो उसने दवा खिलाकर जबरन गर्भपात करा दिया, जिससे महिला की तबीयत बिगड़ गई. पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी ने उससे अलग-अलग किश्तों में कुल 50 हजार रुपये भी वसूले अब आरोपी महिला को धमकी दे रहा है कि अगर उसने मुंह खोला तो उसे बदनाम कर जान से मार देगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी काशी रात्रे की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन फिलहाल आरोपी फरार है..
