Neta Pratipaksha List : कांग्रेस कमेटी ने रायपुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष को एक बार फिर बदल दिया है. इसके अलावा प्रदेश की बाकी नगर निगमों के नेता प्रतिपक्ष और उप नेताप्रतिपक्ष के नामों की लिस्ट जारी की गई है.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संगठन में अंतर्कलह एक बार फिर से सामने आई है. कांग्रेस ने 10 नगर निगमों के लिए नेता प्रतिपक्ष की सूची जारी की है. इसमें रायपुर नगर निगम का भी नाम शामिल है. यहां महीनें भर के अंदर फिर से नेता प्रतिपक्ष बदले गए हैं. आइए जानते हैं प्रदेश संगठन ने किन नेताओं को इसकी जिम्मेदारी दी है.
अंदरुनी कलह आई सामने
रायपुर नगर निगम में महीने भर के अंदर ही नेता प्रतिपक्ष को बदल दिया गया है.कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले आकाश तिवारी को रायपुर नगर निगम का नेताप्रतिपक्ष बनाया गया है. इसके पहले संदीप साहू को जिम्मेदारी दी गई थी. इन्हें हटाकर आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष बना दिया गया है. बुधवार को जैसे ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ये लिस्ट जारी की पार्टी की अंदरुनी कलह एकबार फिर सामने आ गई और चर्चाएं शुरु हो गईं.
इन निगमों के ये बने नेता प्रतिपक्ष
सभी 10 नगर निगमों में नेताप्रतिपक्ष और उप नेताप्रतिपक्ष की लिस्ट जारी हुई है. चिरमिरी नगर निगम की नेताप्रतिपक्ष गायत्री बिरहा को बनाया गया है. सफ़ी अहमद को अंबिकापुर नगर निगम का नेताप्रतिपक्ष,शेख सलीम नियारिया को रायगढ़ नगर निगम का नेताप्रतिपक्ष,कृपा राम साहू को कोरबा नगर निगम, भरत कश्यप को बिलासपुर नगर निगम , दीपक सोनकर को धमतरी नगर निगम,संजय कोहले को दुर्ग नगर निगम, संतोष पिल्लै को राजनांदगांव नगर निगम के नेताप्रतिपक्ष और राजेश चौधरी को जगदलपुर नगर निगम का नेताप्रतिपक्ष बनाया गया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ये आदेश जारी किया है.
