CHHATTISGARH

महापौर ने किया औचक निरीक्षण.. नियम विरुद्ध काम करने वाले ठेकेदार होंगे ब्लैकलिस्ट..

धमतरी : निर्माणाधीन नालियों की गुणवत्ता को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है. महापौर ने नालियों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई गंभीर खामियां सामने आईं. नालियों का निर्माण मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया. नालियों की चौड़ाई निर्धारित मापदंडों से कम थी. निर्माण में उपयोग की जा रही सामग्री भी गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरी...

महापौर ने इस लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने ड्रेनेज पाइप का रिटेंडर करने के निर्देश दिए हैं. महापौर ने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तय मापदंडों और गुणवत्ता के अनुसार कार्य नहीं हुआ तो संबंधित ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा. प्रशासन जल्द ही ऐसे ठेकेदारों की सूची जारी करेगा..

ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने की तैयारी

महापौर रोहरा ने साफ किया कि मनमानी करने वाले ठेकेदारों को बख्शा नहीं जाएगा. जिन कार्यों में अनियमितताएं पाई गई हैं, उनका भुगतान रोक दिया गया है और ऐसे ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है..

PWD सभापति विजय मोटवानी ने भी निर्माण कार्यों पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि बालक चौक से लेकर मकई तालाब तक जो ड्रेनेज पाइप लगाए गए हैं, उनमें ठेकेदारों ने न तो सही पाइप लगाए हैं और न ही उन्हें सही ढंग से लॉक या जोड़ किया गया है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पाइप नहीं बदले गए तो संबंधित ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट कर फिर से टेंडर जारी किया जाएगा..

नगर निगम अब निर्माण कार्यों की गहन जांच कराने की तैयारी में है, ताकि बरसात से पहले शहर में जलभराव जैसी स्थिति से बचा जा सके..।

You can share this post!