बिलासपुर : वार्ड क्रमांक 42 शहीद चंद्रशेखर आज़ाद नगर देवरी खुर्द सोनू पान सेंटर के पास का नाला सफाई नही होने के कारण विगत एक सप्ताह से नाला भरकर ओवरफ्लो हो रहा है पूरे नाले का गंदा पानी सड़को और दुकानों मे घुस रहा है.. नाले का गंदा पानी बहने के कारण पूरे मोहल्ले में गंदगी का अंबार फैैला हुआ हैं जिसके कारण आस पास के क्षेत्र में अन्य बीमारियों केे फैलने की आशंका बनी हुई है रहवासियों ने वार्ड के पार्षद लक्ष्मी यादव को समस्या से अवगत लेकिन पार्षद ने सिर्फ आश्वासन देकर रफा दफा कर दिया...
वही आज़ाद युवा संगठन द्वारा मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जोन क्रमांक 6 तोरवा को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल नाले की सफाई करवाने की बाते कहते हुए नए सिरे से नाले का निर्माण करवाने की मांग की और ज्ञापन दिया मुख्य रूप से संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी के अलावा उर्वशी पालेकर संगठन जिला उपाध्यक्ष शेख सब्बीर राइन संगठन जिला प्रचार मंत्री उपस्थित रहे...
