जबलपुर : कृपाल चौक खेरमाई मंदिर के सामने एक दो फीट के बेल के पौधे को बचाने क्षेत्र के लोग रात के वक्त एकजुट हो गए ये पौधा निजी स्कूल की बाउंड्री के सामने लगा हुआ है स्कूल प्रबंधन पौधे को उखाड़ता इससे पहले ही क्षेत्र के लोग एकजुट होकर उसे बचाने के लिए पहुंच गए भीड़ देखकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पौधे को लोगों ने उखाड़ने का विरोध किया....
रात करीब आठ बजे बेल के पौधे को बचाने के लिए करीब दो सौ से भी ज्यादा क्षेत्रीयजन एकत्र हो गए स्थानीय निवासी राजकुमार गर्ग ने बताया कि बेल के पौधे की पत्तियों को भगवान के लिए चढ़ाया जाता है इसी उद्देश्य से पौधा लगाया गया था, लेकिन स्कूल प्रबंधन सुबह से इसे हटाने के लिए इसकी सुरक्षा में लगी जाली को हटा दिया और सब्बल की मदद से पौधे को उखाड़ने का प्रयास किया जिसके विरोध में सभी एकजुट हुए है उन्होंने कहा कि पौधे को किसी हालत में उखाड़ने नहीं दिया जाएगा....