Harda News : नगर पालिका के 550 कर्मचारियों को महीने के 25 दिन बीत जाने के बाद भी वेतन नहीं मिल पाया है कर्मचारियों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है....
इसे लेकर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत टाले ने कहा कि शहर की स्वच्छता में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले सहित मूलभूत सुविधाओं को शहरवासियों को उपलब्ध कराने के लिए नगर पालिका के कर्मचारी अपना पूरा योगदान देते है, लेकिन उन्होंने महीना खत्म होने पर भी वेतन नहीं दिया जाना समझ से परे है उन्होंने कहा कि शहर ने जो भी उपलब्धियां हासिल की है...
उसमें नपा कर्मचारियों की मेहनत और लगन को नकारा नहीं जा सकता है जब उन्हें उनकी मेहनत का पारश्रमिक देने की बात आई तो नपा प्रशासन मुंह मोड़ रहा है नपा चुंगी क्षतिपूर्ति का बहाना बनाया जा रहा है यदि इसमें देरी हो रही हैं तो कर्मचारियों को उनका वेतन संचित निधि से दिए जाने का प्रावधान है....
हेमंत टाले ने कहा कि नपा के कर्मचारी रक्षाबंधन और मोहर्रम के त्यौहार पर आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि संचित निधि से तनख्वाह का भुगतान नहीं किया जाता तो कांग्रेस कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए आंदोलन का रास्ता अपनाएगी....