MADHYA PRADESH

नल कनेक्शन काटने से नाराज युवक ने निगमकर्मी से की हाथापाई मामला दर्ज....

भोपाल : वित्त वर्ष के अंतिम सप्ताह में बकायादारों पर सख्ती से विवाद हो रहे हैं माता मंदिर के समीप अंबेडकर नगर में पानी और संपत्तिकर के बकायादारों से वसूली के लिए निकले अमले को अवैध नल कनेक्शन नजर आया इसको काटने पर इस मकान में रहने वाला युवक दीपू करोसिया वार्ड कार्यालय पहुंच गया और निगमकर्मी प्रदीप गोरेवर के साथ हाथापाई और गाली-गलौच करने लगा इस दौरान दीपू ने वार्ड कार्यालय में मौजूद महिलाओं को जान से मारने की धमकी भी दी इस मामले की जानकारी प्रदीप गोरेवर ने वरिष्ठ अधिकारियों को दी और बाद में कमला नगर थाने जाकर दीपू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई यह वार्ड नंबर 28 निगम परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी का है.... 

घर-घर संपर्क कर रहे हैं निगम अफसर

करों की वसूली के लिए नगर निगम के अफसर घर-घर संपर्क कर रहे हैं और वार्डों में शिविर भी लगाए जा रहे हैं नगर निगम कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी ने रविवार को विभिन्न वार्डों में लगे शिविरों का निरीक्षण किया और बकायादारों के खिलाफ सख्ती से पेश आने को कहा उन्होंने सरकारी विभागों से सेवाकर की वसूली के लिए भी नोटिस जारी करने को कहा। निगम इस बार 450 करोड़ रुपए की वसूली का रिकॉर्ड बना सकता है.... 

बकायादारों को अगले साल देना होगा दोगुने से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स

निगम के कचरा वाहन इन दिनों लोगों को टैक्स जमा करने की अपील कर रहे हैं इन वाहनों से घोषणा हो रही है कि संपत्ति कर के या ऐसे बकायादार जो स्वयं के मकान में निवास कर रहे हैं उन्हें अगले साल दोगुने से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स देना पड़ेगा...

 

You can share this post!