भिंड : नगर पालिका में शुक्रवार की दोपहर को लोकायुक्त पुलिस का छापा पड़ा यहां नामांतरण शाखा में तैनात बाबू ने नामांतरण किए जाने के एक लाख की रिश्वत मांगी थी ये राशि को लेकर आवेदक से 55 हजार की राशि लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है। पकड़े गए बाबू के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है, तभी कुछ लोगों ने लोकायुक्त पुलिस के साथ झूमाझटकी करते हुए हाथापाई भी कर दी मामला बिगड़ा देख स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई जिस पर कोतवाली व देहात पुलिस मौके पर पहुंची....
जानकारी के मुताबिक भिंड के रहने वाले विपिन जैन ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी कि नगर पालिका भिंड में मैेंने मकान के नामांतरण किए जाने को लेकर आवेदन किया है यहां तैनात क्लर्क अजय राजावत द्वारा एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है इस शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने फरियादी के साथ नामांतरण शाखा के क्लर्क की वाइज टैपिंग कराई मामला रिश्वत मांगने का पुष्ट होने पर लोकायुक्त पुलिस ने आवेदक के साथ मिलकर नामांतरण शाखा के बाबू को ट्रैप किए जाने का जाल बिछाया आवदेक जैन ने आज नामांतरण के तौर पर दी जाने वाली रिश्वत का टाइम फिक्स किया क्लर्क ने नगर पालिका में आवेदक को बुलाया बिना भय और डर के क्लर्क राजावत ने आवेदक जैन से एक लाख रुपए की पहली किस्त 55 हजार रुपए लिए इधर बाहर लोकायुक्त पुलिस रिश्वत लेने के बाद आवेदक के इशारे का इंतजार कर रही थी तभी लोकायुक्त पुलिस ने छापामारा और क्लर्क को रंगे हाथों दबोच लिए क्लर्क के दोनों हाथों को धुलवाए गए इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी...
शटर बंद करके मीडिया को रोका
विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक नगर पालिका के अंदर छापामार कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त डीएसपी राघवेंद्र ऋषीश्वर के साथ हाथापाई कर दी जब लोगों को लोकायुक्त पुलिस के छापे की खबर लगी नगर पालिका में अफरा तफरी मच गई जब स्थानीय मीडिया को इस बात की जानकारी लगी तो नगर पालिका की शटर बंद करके अंदर जाने से रोक दिया....