MADHYA PRADESH

नगर पालिका में 5 वर्ष का अनुभवी बाबू बन सकेंगे CMO....सरकार ने निकाला नया फार्मूला....

भोपाल : मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय में करने वाले कर्मचारियों के अच्छी खबर है अब पांच साल का अनुभव वाले क्लर्क (बाबू) भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) बन सकेंगे इस संबंध में नगरीय प्रशासन विभाग का बड़ा फैसला सामने आया है.... 

जानकारी के अनुसार नगर पालिका में 5 वर्ष का अनुभव रखने वाले बाबू CMO बन सकेंगे। खाली पदों को भरने के लिए मध्यप्रदेश सरकार का यह नया फार्मूला है प्रदेश की 413 नगरीय निकायों में से 297 नगर पालिका परिषदों में CMO पद भरे जाएंगे नगरीय प्रशासन विभाग ने नगरपालिका सेवा नियमो में संशोधन किया है फैसले के बाद अधिसूचना जारी की गई है संशोधन मध्यप्रदेश के राजपत्र में प्राकाशन हो गया है.... 

You can share this post!