MADHYA PRADESH

नगर निगम की बड़ी कार्रवाई पानी की चोरी करने पर 7 लोगों पर FIR....

भोपाल : नगर निगम ने पानी की चोरी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है उनके विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है यह निगम का जल उपभोक्ता प्रभार जमा किए बिना पानी की चोरी कर रहे थे इसके लिए उन्होंने सार्वजनिक पानी की पाइप लाइन भी तोड़ दी थी और अवैध रूप से नल कनेक्शन ले रखा था.... 

जिन लोगों पर कार्रवाई की गई, उनमें अब्दुल कादिर खान निवासी मेहंदी वाली गली, अब्दुल रजाक निवासी छुट्टू लाल गली, उमर निवासी धोबी वाली गली, मो. अली निवासी धोबी वाली गली, अनवर मियां, मो. इकराम शामिल हैं वहीं, इंडियन शादी हॉन गिन्नौरी के संचालक पर भी कार्रवाई की गई... 

पहले काटे थे कनेक्शन

उक्त लोगों द्वारा जल उपभोक्ता प्रभार की राशि जमा न करने पर विगत दिनों निगम के जोन क्रमांक 05 वार्ड क्रमांक 22 के जल कार्य अमले ने नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई की थी जिसके बाद इन बकायादारों ने नल कनेक्शन काटे जाने के बाद बिना अनुमति के सार्वजनिक पानी सप्लाई की पाइप लाइन तोड़कर लोक संपत्ति को क्षति पहुंचाई वहीं, अवैध रूप से नल कनेक्शन कर पानी की चोरी करने लगे इस पर तलैया थाना पुलिस से शिकायत की गई थी। इसके बाद सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 एवं 4 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया... 

You can share this post!