आगर मालवा : जिले के बड़ागाँव नगर परिषद की उपयोगी सामग्री को कबाड़ के नाम पर बेचने का बड़ा मामला सामने आया है। यहां गत दिनों देर रात नगर परिषद के कर्मचारियों की मिलीभगत से अंधेरे का फायदा उठाते हुए ट्रक में भरकर ले जाई जा रही सामग्री को बेचने का वीडियो सामने आया हे , वही ग्रामीणों की सजगता से जप्त कराया गया बाकी सामान भी सामग्री समेत भरे ट्रक को परिषद में ही खड़ा कराया गया हैं....
वही इस मामले के सामने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान लेकर मामले में पंचनामा बनाकर ट्रक से सामग्री खाली कराई हे , जिसमे नए एलईडी बल्ब, सबमर्सिबल पम्प सहित कई उपयोगी सामग्री पाई गई, तो कुछ सामग्री की तो पेकिंग भी नई भी पाई गई वहीं इस मामले में तुल पकड़ने के बाद सीएमओ का बयान भी सामने आया हे जहा अब सीएमओ के अनुसार दोषियों पर कार्यवाही की बात अब वो कर रहे हैं.....
इसके साथ इस घटना के बाद नगर परिषद के सीएमओ का एक आडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हे जिसमे सीएमओ खुद कर्मचारियों को समान विक्रय करने पर डाटते हुवे दिखाई दे रहे हे जिसे अब इस पूरे मामले से भी जोड़कर देखा जरहा हे ,हालांकि इस आडियो और इस पर फैलाए जा रहा हैं सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिले में अधिकारियों और राजनेताओं में हड़कंप जरूर मच गया है.....