Bhopal : भोपाल के शाहपुरा हॉकर्स में वार्ड 48 से बीजेपी पार्षद अरविंद वर्मा को पीटे जाने के मामले में चूना भट्टी पुलिस जांच में जुटी है इसी बीच, पार्षद वर्मा का वीडियो सामने आया है वीडियो में वर्मा ने कहा, मैंने गुमठी विरोधी मुहिम छेड़ रखी है, इसलिए हमला कराया गया है इधर, बीजेपी ने पार्षद वर्मा को नोटिस जारी किया है..
बता दें कि रविवार शाम शाहपुरा हॉकर्स पर सास-बहू ने पार्षद वर्मा की पिटाई कर दी थी मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया विवाद के बाद दोनों महिलाएं और पार्षद थाने पहुंच गए यहां भी दोनों पक्षों में बहस हुई पुलिस ने पार्षद की शिकायत पर महिलाओं के खिलाफ FIR दर्ज की वहीं, महिलाओं के आवेदन पर जांच की जा रही है..
पार्टी जिलाध्यक्ष ने नोटिस दिया
वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने पार्षद वर्मा को नोटिस भी दिया है इसमें कहा गया है कि वे लिखित में 3 दिन में अपना स्पष्टीकरण, साक्ष्य और दस्तावेज प्रस्तुत करें ऐसा न करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी..
महिला बोली- पार्षद ने थाने में भी बदसलूकी की
30 वर्षीय महिला ने बताया था कि वह शाहपुरा में रहती है सास के साथ दुकान लगाती है पार्षद गंदी निगाह रखता है दुकान को अवैध बताकर तुड़वाने की धमकी देता है, जबकि दुकान पर पूर्व में कोर्ट से स्टे भी लिया जा चुका है उसकी हरकतों से तंग आ चुके हैं रविवार शाम 6 बजे भी वह नगर निगम के अमले के साथ दुकान तुड़वाने के लिए आया था जब हम थाने पहुंचे तो वहां भी पहुंच गया और बदसलूकी की
कांग्रेस नेताओं ने शेयर किए वीडियो
मामले में कांग्रेस नेत्री संगीता शर्मा ने सोशल मीडिया X पर पार्षद की पिटाई का वीडियो शेयर किया इसमें सास और बहू पार्षद को पीटती नजर आ रही हैं पार्षद महिलाओं की पिटाई से बचने यहां-वहां जाते दिखाई दे रहे
हैं..