MADHYA PRADESH

थाने पर डटे बीजेपी कार्यकर्ता नगर पालिका CMO पर FIR और निलंबन की मांग....

भिंड : लहार में अतिक्रमण हटाने को लेकर हुए बवाल के बाद बीजेपी कार्यकर्ता नगर पालिका CMO महेश पुरोहित को निलंबित करने और उन पर FIR दर्ज करने की मांग कर रहे हैं प्रशासन ने सीएमओ पुरोहित को संभागीय कार्यालय नगरीय प्रशासन चंबल और ग्वालियर संभाग में अटैच किया है वहीं SDM प्रजापति का भोपाल ट्रांसफर कर दिया है उन्हें मंत्रालय में अवर सचिव बनाया है... 

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने देर रात तक थाने पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को समझाने खुद कलेक्टर और एसपी भी थाने पहुंचे थे, लेकिन बात नहीं बनी पूर्व विधायक मथुरा प्रसाद महंत ने कार्यकर्ताओं को घर जाने की बात कही इसी दौरान भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अम्बरीश शर्मा ने कहा कि कल तक कोई बड़ी कार्रवाई जरूर होगी इसके बाद सभी घर लौटे.... 

दरअसल भिंड के लहार में बुधवार सुबह प्रशासनिक अमले ने मुख्य मार्ग पर स्थित एक व्यापारी के मकान का अगला हिस्सा तोड़ दिया था अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का स्थानीय व्यापारियों ने जमकर विरोध किया बीजेपी कार्यकर्ता भी उनके समर्थन में उतर आए उन्होंने बगैर नोटिस और लहार विधायक डॉ. गोविंद सिंह के दबाव में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया नाराज व्यापारी और बीजेपी कार्यकर्ता बुधवार सुबह 11 बजे से बाजार बंद कर थाने के सामने धरने पर बैठ गए उधर, सीएमओ ने व्यापारियों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान मारपीट का आरोप लगाया था... 

जरूरत पड़ी तो फिर एकत्रित होंगे

पूर्व विधायक मथुरा प्रसाद महंत ने कहा कि हम लोगों को आधी सफलता एसडीएम व सीएमओ हटने पर मिल चुकी है हम लोग चाहते थे कि एफआईआर हो जल्दी सफलता नहीं मिली तो सभी लोगों को सूचित किया जाएगा और फिर हम सभी एकत्रित होंगे... 

जिले के बड़े अफसर पर हो सकता एक्शन

भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अम्बरीश शर्मा ने स्पष्ट कर दिया कि जिले के बड़े अफसर पर एक्शन होने वाला है उनकी इस बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि भोपाल स्तर से कार्रवाई का आश्वासन मिल चुका है ये संकेत जिले के अफसरों के लिए ठीक नहीं है क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 21 अप्रैल को अटेर दौरे पर आ रहे हैं इधर, लहार में भाजपा के नेता अपनी सरकार में अफसरों के रवैए से खिन्न है ऐसे में मुरैना की तर्ज पर भिंड से एक अफसर की रवानगी की चर्चा जोरों पर हो रही है.... 

सीएमओ कहते हैं...विधायक की शरण में जाओ

पीड़ित व्यापारी मोहन झा ने बताया कि मकान पर कोर्ट ने स्टे दिया है इसके बावजूद प्रशासन ने हमारा घर तोड़ दिया ये पूरी कार्रवाई स्थानीय विधायक गोविंद सिंह के दबाव में की गई उन्होंने लहार नगर पालिका सीएमओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे पहले भी कई बार हम पर दबाव बना चुके हैं सीएमओ कहते हैं कि अगर मकान बचाना है तो विधायक जी की शरण में चले जाओ.... 

आज मेरा मकान तोड़ दिया गया इधर, सीएमओ पुरोहित का कहना है कि एसडीएम आरए प्रजापति से लिखित आदेश मिला था इसके बाद एसडीओपी अवनीश बंसल, तहसीलदार अमित दुबे, थाना प्रभारी वरुण तिवारी सहित तमाम प्रशासनिक व पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.... 

सीएमओ बोले- सरियों से मुझे मारा

लहार सीएमओ महेश पुरोहित का कहना है कि मैं प्रशासनिक अमले के साथ अतिक्रमण हटाने गया था, तो मकान मालिक ने अपने बीस-पच्चीस साथियों के साथ मिलकर मुझे पीटा मेरे दोनों पैर में चोटें आई हैं, सरियों से मुझे मारा गया है अभी कहीं उपचार नहीं चल रहा है पुलिस थाने में बैठा हूं वहीं लहार तहसीलदार अमित दुबे से बात करने की कोशिश की गई तो वे कुछ भी बोलने से कतराते नजर आए वे कैमरा नीचे करने का इशारा करने लगे उनसे जब पूछा गया कि क्या उनके साथ मारपीट हुई है तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया... 

नेता प्रतिपक्ष का CM को लेटर, भाजपा पदाधिकारी पर आरोप

लहार में नगर पालिका CMO से मारपीट और तहसीलदार की गाड़ी तोड़ने के मामले में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेटर लिखा है। उन्होंने आरोपियों पर कड़ा एक्शन लेने की मांग की नेता प्रतिपक्ष ने लिखा- मोहन झा के अतिक्रमण को हटाया जा रहा था, तभी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अम्बरीश शर्मा बंदूक लेकर अपने साथियों के साथ पहुंचे अतिक्रमण हटाने में बाधा डाली अधिकारी से मारपीट की... 

You can share this post!