Bhopal News: राजधानी में जिला प्रशासन और नगर निगम ने अवैध कालोनाइजर्स पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है बैरागढ़ में हुई कार्रवाई के बाद गुरुवार को नरेला विधानसभा में काटी जा रही अवैध कालोनियों पर बुलडोजर चलाया इस दौरान तीन भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई ये नगर निगम और टीएडंसीएपी से अनुमति लिए बिना सात एकड़ में प्लाटिंग कर रहे थे इस जमीन की वर्तमान कीमत 25 करोड़ रुपये से अधिक है....
नरेला विधानसभा के अतिक्रमण प्रभारी नासिर खान ने बताया कि केंद्रीय जेल के पास पलासी में सात एकड़ जमीन में तीन कालोनाइजर्स अवैध प्लाटिंग कर रहे थे लेकिन इन्होंने नगर निगम की भवन अनुज्ञा शाखा और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग से अनुमति नहीं ली थी इसकी शिकायत नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों से की गई थी जिसके बाद नरेला विधानसभा में गैलेक्सी ग्रीन(दो एकड़), आरके जैन(दो एकड़) और पप्पू मेहरा(तीन एकड़) के खिलाफ कार्रवाई की गई। उक्त बिल्डरों द्वारा यहां बाउंड्री वाल, सीमेंट-कांक्रीट सड़क और सीवेज नेटवर्क बनाकर प्लाटिंग की जा रही थी नगर निगम के अतिक्रमण अमले ने बुलडोजर की मदद से इन अवैध कालोनियों की दीवार गिराने के बाद सड़कों को खोद दिया है साथ ही भूमाफियाओं के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज कराया गया है....
कार्रवाई रोकने जेसीबी के सामने खड़ी कर दिए वाहन
नगर निगम और जिला प्रशासन का अमला जब पप्पू मेहरा की अवैध कालोनी विनायक धाम में कार्रवाई करने जा रहे थे इस दौरान कार्रवाई का विरोध कर रहे बिल्डर के कर्मचारियों ने निगम की जेसीबी के सामने चार पहिया वाहन खड़े कर दिए थे इसके बाद एसडीएम मनोज उपाध्याय के साथ गाड़ी हटाने को लेकर कुछ देर विवाद होता रहा हालांकि बाद में पुलिस बल ने सख्ती दिखाते हुए बिल्डर के वाहनों को हटवाया इसके बाद यहां कार्रवाई की गई....
मनोज उपाध्याय, एसडीएम बैरागढ़
जेल रोड़ पर बीते छह महीने से बिना नगर निगम और टीएडंसीपी से अनुमति लिए अवैध कालोनियां काटी जा रही थी जब इनसे अनुमति संबंधी दस्तावेज मांगे गए तो उक्त कालोनाइजर्स नहीं दिखा पाए, इसके बाद इनके खिलाफ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई....