MADHYA PRADESH

आदमपुर छावनी में फेंके जा रही गोवंश के शव...आसपास के लोग बदबू से परेशान महापौर बोलीं, वहां सेंटर बना रहे

भोपाल : आदमपुर छावनी स्थित कचरा खंती में गोवंश के शव फेंकने का मामला फिर सुर्खियों में है शवों की बदबू के कारण आसपास रहने वाले लोग परेशान हैं खंती से करीब सात गांव जुड़े हैं इधर, महापौर मालती राय का कहना है कि वहां सेंटर बना रहे हैं इसके बाद सब व्यवस्थित हो जाएगा.... 

आदमपुर कचरा खंती शहर से करीब 18 किलोमीटर दूर है इससे आदमपुर समेत अन्य गांव जुड़े हैं निगम यहां पर कचरा फेंकता है कुछ दिन पहले कचरा खंती, लैंडफिल साइट में आग भड़क गई थी और करीब सात एकड़ में फैले कचरे के पहाड़नुमा क्षेत्र को चपेट में ले लिया था तीन दिन तक लगातार आग सुलगती रही थी इस कारण लोग परेशान होते रहे अब मृत जानवरों के शवों की बदबू से वे परेशान हैं.... 

कई शव पड़े

कचरे के पहाड़ पर मृत पशुओं के कई शव पड़े हैं इनमें गोवंश के शव भी शामिल हैं सड़ी-गली लाशों से आसपास बदबू फैल गई है... 

गोशाला में मृत गोवंश को लेकर सुर्खियों में रहा था मामला

ढाई महीने पहले भोपाल की सबसे बड़ी जीवदया गोशाला में गोवंश की मौत होने और कुछ दूर शव-कंकाल मिलने का मामला सुर्खियों में रहा था बाद में मामले में गो-संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि ने कहा था कि शवों को भूमि समाधि दी जानी चाहिए बावजूद अभी भी गायों को भूमि समाधि नहीं दी जा रही है शहर में मृत पशुओं के शवों को आदमपुर कचरा खंती में ही फेंका जा रहा है... 


You can share this post!