अनूपपुर : जिले के बिजुरी नगर योजना (बिजुरी नगर पालिका) की छवि सब इंजीनियर (सब इंजीनियर) वंदना अवस्थी को सस्पेंड कर दिया गया है सामग्री और निर्माण कार्यों में वित्तीय अनियमितताओं पर यह कार्रवाई की गई है
दरअसल, बिजुरी नगर वीजा में कूट रचना कर और फर्जी नास्तियां रहने बिना सामग्री 7 करोड़ 27 लाख से अधिक के भुगतान करने का मामला सामने आया था। जिसके बाद अधीक्षण यंत्री सुरेश सेजकर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया। समिति ने जांच की तो पाया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में निर्माण और सामग्री में भारी विशिष्टता की गई है....
2018 में विवरण अनधिकृत उल्लंघन करते हुए कूट रचना कर और फर्जी नास्तियां बने बिना सामग्री का भुगतान किया गया, जिससे निकाय को कुल 7 करोड़ 27 लाख 57 हजार 297 की आर्थिक क्षति हुई। इस मामले में निकाय के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ संलग्न उपयंत्री वंदना अवस्थी की भी संलिप्तता पाई गई। इनमें से अधिकारियों ने उन्हें अस्पष्ट प्रभाव से निलंबित कर दिया...