MADHYA PRADESH

नगर पालिका CMO निशिकांत शुक्ला के खिलाफ सफाई कर्मचारियों ने खोला मोर्चा....

धार : नगर पालिका सीएमओ निशिकांत शुक्ला के खिलाफ सफाई कर्मचारियों ने मोर्चा खोलते हुए नगर पालिका का घेराव कर हंगामा कर दिया और सीएमओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इसके बाद सफाई कर्मचारियों ने शहर कोतवाली पहुंचकर सीएमओ के खिलाफ एक आवेदन भी दिया है.....

सफाई कर्मचारियों ने सीएमओ के खिलाफ गालियां देने और अभद्र भाषा का उपयोग कर दुर्व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगाए है। वहीं इस पूरे मामले में नगर पालिका सीएमओ निशिकांत शुक्ला का कहना है कि सफाई कर्मचारियों को गालियां देने और दुर्व्यवहार करने जैसी कोई बात नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि संभवतः कर्मचारियों को कोई गलतफहमी हुई है जिसे बातचीत कर जल्द दूर कर लिया जाएगा.... 

You can share this post!