MADHYA PRADESH

अपलोड हो रहा निगम बजट, महापौर के साथ अब अध्यक्ष निधि भी हुई 5 करोड़ रुपए....

भोपाल : मार्च के अंतिम सप्ताह में नगर निगम परिषद में बजट पारित होने के लगभग एक पखवाड़े बाद निगम के सिस्टम में इसे अपलोड किया जा रहा है बजट में महापौर के साथ अब अध्यक्ष निधि भी 5 करोड़ रुपए हो गई है यानी अब परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी भी शहर के विभिन्न वार्डों में विकास कार्य के लिए 5 करोड़ रुपए तक की राशि स्वीकृत कर सकेंगे.... 

अब परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी भी शहर के विभिन्न वार्डों में विकास कार्य के लिए 5 करोड़ रुपए तक की राशि स्वीकृत कर सकेंगे

मूल बजट में यह 2 करोड़ रुपए ही थी दरअसल, बजट चर्चा में परिषद अध्यक्ष की निधि भी महापौर की तरह 5 करोड़ रुपए करने का प्रस्ताव आया था इसके बाद बजट पारित हुआ था परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने आयुक्त कार्यालय को दो दिन पहले परिषद में पारित प्रस्ताव की अनुशंसा के साथ बजट भेजा है... 

You can share this post!