जबलपुर : नगर निगम कमिश्नर स्वप्निल वानखेड़े जबलपुर को नंबर वन बनाने के लिए अपना भरसक प्रयास कर रहे हैं जिसको लेकर वह सुबह से ही साइकिल से शहर की सफाई व्यवस्था देखने निकल रहे हैं निगमायुक्त के साइकिल से भ्रमण के दौरान आला अधिकारी दहशत में रहते हैं उनको इस बात की चिंता रहती हैं कहीं साहब हमारे क्षेत्र में साइकिल से न पहुंच जाएं वहीं निगमायुक्त को जिस क्षेत्र में गंदगी दिखाई देती है मौके पर अधिकारी को बुलाकर फटकार लगाते हैं....
वहीं बीते दिनों मदन महल वार्ड अंतर्गत बदनपुर मानव लोक सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में उद्यान का निर्माण कराया जा रहा है जिसका निरीक्षण निगमायुक्त उद्यान विभाग के अधिकारी कार्यपालन यंत्री नवीन लो नारे के साथ साइकिल से करने पहुंचे थे जहां उन्होंने 3 माह के अंदर उद्यान निर्माण कार्य को पूरा करने की हिदायत दी थी बहरहाल अब देखना होगा निगमायुक्त के इस साइकिल शहर से जबलपुर की रैंकिंग में क्या सुधार होता है....