Bhopal news : 19 मई को होने वाली नगर निगम परिषद की बैठक में एक सड़क और एक पार्क के नामकरण के प्रस्ताव पेश होंगे इन दो प्रस्तावों और पार्षदों के प्रश्नों के अलावा बैठक के एजेंडे में कोई और बिंदू शामिल नहीं है नगर निगम परिषद की एक दिन की बैठक पर कम से कम 5 लाख रुपए खर्च होते हैं सभी बड़ी परियोजनाओं के बारे में निर्णय लेने के अधिकारों का बंटवारा इस तरह से हो गया है कि अब परिषद से उनकी मंजूरी की जरूरत ही नहीं है...
महापौर, एमआईसी और कमिश्नर ही अपने स्तर पर इन पर अंतिम निर्णय ले रहे हैं इसका नतीजा यह हुआ कि परिषद की बैठक अब केवल औपचारिकता रह गई है। बैठक में टीटी नगर स्मार्ट सिटी एबीडी एरिया में विकसित पार्क का नामकरण ‘साहित्यकार पार्क’ करने और चित्रकार सचिदा नागदेव की स्मृति में चेतक ब्रिज चौराहा से कस्तूरबा नगर जाने वाले मार्ग का नामकरण उनके नाम पर किए जाने का प्रस्ताव आएगा....
कम से कम मानसून की तैयारियों पर तो चर्चा होना थी
कांग्रेस पार्षद वीनू सक्सेना का कहना है कि इससे अच्छा तो यह है कि नामकरण का अधिकार भी एमआईसी ले शहर की थोड़ी भी चिंता है तो कम से कम मानसून की तैयारियों पर तो चर्चा होना थी पार्षद गुड्डू चौहान ने कहा कि पार्षद निधि के प्रस्ताव तैयार नहीं हो रहे और जो तैयार हुए उन पर काम नहीं हो रहा है पार्षद निधि भी चार पार्ट में बांट दी गई है कम से कम परिषद की बैठक में पार्षदों की सुनवाई होना चाहिए...