MADHYA PRADESH

140 टन कचरा डंप करने निगम के पास ग्राउंड नहीं आपत्ति के बाद भी वीआईपी रोड पर ही जमा कर रहे.....

मुरैना : शहर के 35 वार्डों से प्रतिदिन निकल रहे 140 टन कचरा काे डंप करने के लिए नगर निगम के पास एक अदद डंपिंग ग्राउंड नहीं है। वीआईपी रोड पर आपत्ति आने के बाद निगम ने कचरा को रोडवेज परिसर के तीसरे पार्ट में डलवाना शुरू कर दिया है। अंतिम पार्ट की बिक्री के दौरान निगम को यह जमीन भी छोड़ना पड़ेगी.... 

नगर निगम ने कचरे के नए डंपिंग ग्राउंड के रूप में रोडवेज परिसर के पिछले हिस्से यानि तीसरे पार्ट की जमीन का उपयोग शुरू कर दिया है। एक सप्ताह से वहां शहर के 35 वार्डों के 140 टन कचरा को वहां लाकर पटका जाता है और दोपहर 12 बजे के बाद वहां से कचरा को उठाकर ट्रैचिंग ग्राउंड पर भेजा जाता है। डंपिंग ग्राउंड पर कचरा को लाने व वहां से ट्रैचिंग ग्राउंड तक ले जाने की प्रक्रिया के दौरान डंपरों से कचरा गिरने के कारण एमएस रोड पर गंदगी पसर रही है.... 

इससे शहर के लोग परेशान हैं। कारण है कि डंपरों में कचरा को खुले रूप में परिवहन कराया जा रहा है जो स्वच्छता के नियमों का खुला उल्लंघन है। लेकिन सफाई दरोगा से लेकर हेल्थ आफिसर व निगम कमिश्नर का इस अव्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं है। नियमानुसार डंपरों में कचरा के ऊपर ग्रीन तिरपाल लगाकर ट्रैचिंग ग्राउंड तक ले जाना चाहिए लेकिन इस पर होने वाले खर्च को बचाने के लिए शहर के लोगों के बीच गंदगी पसारी जा रही है... 

कचरा भरने के लिए दो डोजर की जरूरत

डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए नगर निगम के पास अभी 47 टिपर गाड़ियां हैं लेकिन उनमें से दो-पांच खराब होने के कारण उतने ही वार्डों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन नहीं हो पाता है। इसलिए निगम की जरूरत में 10 नई टिपर गाड़ियां हैं। डंपिंग ग्राउंड से निवी तक कचरा परिवहन के लिए नगर निगम को पांच डंपर और चाहिए। अभी उपलब्ध 6 डंपरों में से एक कंडम हो गया है। 3 डंपर कचरा परिवहन के काम में लगे हैं। 2 शहर में काम कर रहे हैं... 

सर्वेक्षण में फिर गिरेगी रैंक

कांग्रेस व भाजपा पार्षद सफाई के मुद़दे पर गंभीर हैं। उनका कहना है कि सफाई कर्मचारियों के असमान वितरण से शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। चौराहों से दोपहर 12 बजे तक कचरा नहीं उठ पा रहा है। इससे लोगों को प्रदूषण व गंदगी का सामना करना पड़ रहा है। यही आलम रहा तो स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में भी मुरैना नगर निगम की रैंक फिर से गिरेगी.... 

चार जाेन में डंप कराया जाना चाहिए शहर का कचरा

शहर के 47 वार्डों के कचरा को प्रतिदिन चार जाेन मुरैना गांव, मुड़ियाखेरा, लालौर व छौंदा में डंप कराया जाना चाहिए। क्योंकि जोन व्यवस्था के अनुरूप सफाई दरोगा व जेसीबी आदि का वितरण हो चुका है। इसके लिए निगमायुक्त को कई बार कहा जा चुका है। बैठकों में चर्चा हो चुकी है लेकिन सुनवाई व कार्रवाई जीरो है।

शारदा सोलंकी, महापौर, मुरैना

You can share this post!