MADHYA PRADESH

106 पुरानी अवैध कालोनियों को शीघ्र ही वैध करेगा निगम...

इंदौर : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा कालोनी सेल की समीक्षा करते हुए शहर में स्थित पुरानी अवैध कालोनी को वैध कालोनी की कार्यवाही करने के संबंध में सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त मनोज पाठक, नगर शिल्पज्ञ भवन अनुज्ञा अनुप गोयल, कालोनी सेल व भवन अनुज्ञा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे... 

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा की गई समीक्षा बैठक के दौरान विभाग द्वारा प्रेजेटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई। आयुक्त द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिये गये कि 106 पुरानी अवैध कालोनियों के प्रारंभिक ले आउट के प्रारूप जारी किये जाकर दावे-आपत्तियां बुलाई गई थी, उक्त कालोनियो की दावे-आपत्तियो का निराकरण शीघ्र किया जाकर उक्त कालोनियो के ले आउट को अंतिम किया जाकर वैध करने की कार्यवाही की जावे.... 

साथ ही आयुक्त द्वारा बिना अनुमति के नवीन अवैध कालोनी बनाने की कार्यवाही करने पर शीघ्र रिमूव्हल कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये। ऐसी नवीन अवैध कालोनियां जिनका चिंहाकन किया जा चुका है, उन कालोनियो के विरूद्ध दिनांक 15 फरवरी से अभियान चलाकर सख्ती से रिमूव्हल कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये.... 

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा समीक्षा बैठक में यह भी निर्देश दिये गये कि द्वितीय चरण में अवैध से वैध की जाने वाली 98 कालोनियो के संबंध में समस्त आवश्यक कार्यवाही पूर्ण की जाकर, ले आउट व सार्वजनिक सूचना जारी की जाकर दावे-आपत्ति आमंत्रित करने की कार्यवाही शीघ्र ही की जावे.... 

You can share this post!