MADHYA PRADESH

जिला शिक्षा अधिकारी ने 3 शिक्षकों को किया सस्पेंड, स्कूल बंद कर घर से ही लगा रहे थे हाजिरी....

Rewa News : शहर के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मार्तण्ड क्रमांक 2 संकुल अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय पुरैनी कोठार में पदस्थ दो शिक्षकों सहित भृत्य को निलंबित कर दिया गया है। बताया गया है कि पिछले तीन दिन से विद्यालय का ताला तक नहीं खुला था। यहां पदस्थ शिक्षक अपने घर से ही अपनी हाजिरी दे रहे थे... 

अधिकारियों को जैसे ही शिक्षकों की मनमानी का पता चला तो उन्होने जांच के लिए टीम भेजी विद्यालय निरीक्षण करने गई टीम ने पाया कि बच्चे विद्यालय के प्रांगण में खेल रहे थे विद्यालय का ताला बंद था जांच में पता चला कि तीन दिन से विद्यालय का ताला खुला ही नहीं जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दो शिक्षकों सहित भृत्य को निलंबित करने संबंधी आदेश दिया गया.... 

सरपंच ने की शिकायत 

बताया गया है कि गांव के सरपंच द्वारा मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की थी। सरपंच ने अपने शिकायती आवेदन में बताया कि गांव के विद्यालय का ताला पिछले तीन दिन से बंद है। विद्यालय में पदस्थ शिक्षक विद्यालय आ ही नहीं रहे है। शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया। जांच में शिकायत सही पाई गई। विद्यालय का ताला खुला नहीं था, कोई शिक्षक भी नहीं थे। विद्यालय के बाहर बच्चे खेल रहे थे. .... 

इन शिक्षकों को किया निलंबित

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिन तीन शिक्षकों को निलंबित किया गया है उसमेंं प्राथमिक शिक्षक अखिलेश साकेत, सहायक शिक्षक रमाकांत वर्मा और भृत्य राजमणि कोल शामिल है.... 

बताया गया है कि विद्यालय में चार शिक्षक पदस्थ हैं। जिसमें से दो शिक्षक अवकाश पर हैं। जबकि अवकाश मेंं न होने के बावजूद दो शिक्षक विद्यालय गए ही नहीं। विद्यालय में पदस्थ भृत्य भी अनुपस्थित मिला। इन शिक्षकों द्वारा बकायदा अपनी हाजिरी मोबाइल के माध्यम से भेजी जा रही थी.... 

You can share this post!