सेवड़ा : दतिया से ऐसी खबर निकल के सामने आ रही है जिसमें दबंगों की दबंगई के कारण ग्राम पंचायत के विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। दबंगों के द्वारा गांव का पानी रोक दिए जाने के कारण ग्राम पंचायत में जलभराव की स्थिति बनी हुई है आपको बता दें कि दतिया जिले की जनपद पंचायत सेवड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खडौआ में इन दिनों दबंगों का दबदबा है दबंगों के द्वारा ग्राम पंचायत का पानी रोक दिए जाने के कारण गांव में जलभराव की स्थिति बनी हुई है...
वही आंगनवाड़ी में आने वाले बच्चों के साथ हमेशा अनहोनी होने की संभावना है बनी रहती है क्योंकि आंगनबाड़ी को देखने से ऐसा नहीं लगता कि आंगनवाड़ी चालू हालात मैं है क्योंकि आंगनबाड़ी परिसर में गंदा पानी भरा रहता है, बच्चों को आने जाने के लिए भी रास्ता नहीं है। वही आंगनवाड़ी की टॉयलेट भी उखड़ी पड़ी है जिससे आए दिन सांप बिच्छू निकलते रहते हैं लेकिन इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है
वही सरपंच का कहना है कि गांव के दबंगों के आगे हमारी एक भी नहीं चल पा रही है इसलिए ग्राम पंचायत के विकास कार्य भी अवरुद्ध हो रहे हैं। अब यहां पर सोचने वाली बात यह है कि यदि किसी पंचायत में दबंगों के द्वारा विकास अवरुद्ध हो रहा हैं तो फिर जनता क्यों जन प्रतिनिधि चुनती है। लोकतंत्र एवं प्रजातंत्र का फिर महत्व ही क्या रह जाता है जब चुने हुए जनप्रतिनिधि पर दबंग हावी हो जाएं