सतना : गणतंत्र दिवस का जश्न दोगुने उत्साह के साथ मनाया जाएगा। देश भर में जहां गणतंत्र का उत्सव होगा वहीं सतना भारतीय संविधान के प्रभावी होने की खुशी के साथ अपना जन्मदिन भी गौरव दिवस के रूप में मनाएगा...
सतना नगर के गौरव दिवस की तारीख मुकर्रर हो गई है। विन्ध्य की औद्योगिक राजधानी और प्रवेश द्वार के रूप में पहचाने जाने वाले सतना नगर का गौरव उसी तारीख को मनाया जाएगा जिस तारीख को यहां नगर निगम की स्थापना हुई थी। सतना नगर पालिक निगम का गठन 25 जनवरी 1981 को हुआ था लिहाजा सतना नगर का गौरव दिवस भी अब हर वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाएगा...
नगर निगम के महापौर योगेश ताम्रकार,स्पीकर राजेश चतुर्वेदी पालन तथा कमिश्नर राजेश शाही ने सतना नगर का गौरव दिवस 25 जनवरी को मनाए जाने पर मंजूरी की मुहर लगाते हुए आयोजन की तैयारियां शुरू करने के निर्देश निगम के अफसरों को दिए हैं। सतना गौरव दिवस का उत्साह 4 दिनों तक मनाया जाएगा...
इस दौरान नगर व विन्ध्य की संस्कृति से जुड़े खेल,कला एवं संस्कृति के आयोजन होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आमोद- प्रमोद की गतिविधियां भी होंगी और पारंपरिक खान - पान को बढ़ावा देने के प्रयास भी किए जाएंगेगौरतलब है कि गत वर्ष मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के प्रत्येक जिले,शहर,कस्बे और गांव के गौरव दिवस का दिन तय करने की पहल की थी। उस क्रम में भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट का गौरव दिवस 10 अप्रैल को रामनवमी पर मनाया गया था...
सतना नगर के गौरव दिवस के लिए दिन तय करने पूर्व कमिश्नर तन्वी हुड्डा ने बैठकें की थीं और लोगों के सुझाव लिए थे। अब नगर निगम के गठन की तारीख 25 जनवरी को गौरव दिवस मनाने का फैसला किया गया है। गौरव दिवस के आयोजन संबंधित शहर अथवा गांव की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने और नई पीढ़ी को अपने शहर - गांव की परंपराओं से परिचित कराने के उद्देश्य से किए जाने हैं....