इंदौर : नगर निगम के रिमूवल अमले ने जोन 19 में करीब 65 हजार वर्गफीट जगह को अतिक्रमण से मुक्त करवाया बिना अनुमति पालदा क्षेत्र में उक्त जगह गोडाउन का निर्माण किया जा रहा था पहली मंजिल तक निर्माण हो चुका था यह निर्माण किशोर खत्री व सुजीत चावला द्वारा किया जा रहा था...
इसी तरह जोन 18 में आजाद नगर में शासकीय भूमि पर कब्जा था यहां संजीवनी क्लिनिक बनना प्रस्तावित है आजाद नगर कम्युनिटी हॉल के पास शासकीय भूमि पर 1400 वर्गफीट से अधिक जमीन पर 8 कच्चे-पक्के अवैध मकानों का निर्माण था कार्रवाई के दौरान भवन अधिकारी गजल खन्ना, भवन अधिकारी देवकीनंदन वर्मा, भवन निरीक्षक अतीक खान आदि मौजूद थे...