MADHYA PRADESH

आपके पास अगर नल जल कनेक्शन है तो यह खबर जरूर पढ़ लें...

रीवा : निगम आयुक्त मृणाल मीना द्वारा सहायक आयुक्त निशान्त श्रीवास्तव नगर पालिक निगम रीवा को जलकार्य विभाग के अंतर्गत जलकर उपभोक्ता प्रभार वसूली, अवैध नल कनेक्शन एवं बकायादारों के नल कनेक्शन विच्छेदन के कार्य का नोडल अधिकारी का दायित्व दिया और जलकर दल का गठन किया गया था, इस आदेश में आंशिक संशोधन करते हुये अवैध नल कनेक्शन एवं बकायादारों के नल कनेक्शन मुख्य पाईप लाइन से पूर्ण रूप से काटने हेतु दल का पुर्नगठन किया गया है.... 

जिनमें प्रभारी सहायक यंत्री एसएन द्विवेदी, राजस्व उप निरीक्षक ध्रुव सिंह परिहार, बिल लिपिक वेद प्रकाश अवस्थी टीम में रहेंगे...इसलिए नगर निगम की कार्य वाही से बचना है तो आप सभी अपने नल कनेक्शन को वैध करा लें... नगर निगम आयुक्त मृणाल मीना द्वारा भी अपील की जा चुकी है बावजूद इसके उपभोक्ता नही मानते हैं तो सख्त कार्यवाही की जायेगी..... 

You can share this post!