Indore : पिछले दिनों शहर के रीगल चौराहे से लेकर मध्य क्षेत्र के कीमती और यातायात precious and traffic से भरपूर इलाकों के फुटपाथों पर यकायक कुछ होर्डिंग उगते नजर आए कुछ होर्डिंग बगीचों billboard gardens में लगा दिए गए तो कुछ लेफ्ट टर्न के क्रासिंग पर यातायात की कमर उधेड़ते हुए लगा दिए गए। शहर में हल्ला हुआ कुछ पार्षदों ने भी अचरज व्यक्त करते हुए ऐसे होर्डिंगों के पिलरों को उधेड़ दिया अग्निबाण ने जब इसकी खोज-परख की तो पता चला कि निगम में होर्डिंग के नाम पर बड़ा घोटाला हुआ है टेंडर में इन होर्डिंगों की अनुमति कहीं और की दी गई थी, लेकिन निगम अफसरों ने स्थान परिवर्तन कर न केवल शहर के मध्य, बल्कि फुटपाथों की छाती पर होर्डिंग ठुकवा दिए....
इंदौर नगर निगम में होर्डिंग के नाम पर बड़ा घोटाला हुआ है जिस शहर पर स्वच्छता का तमगा लगा हुआ था, वहीं अब होर्डिंगों के दाग नजर आ रहे हैं इसमें शहर के अलग-अलग स्थानों पर विज्ञापन के लिए होर्डिंग्स लगाने का काम जिन कंपनियों को दिया गया है वे कंपनियां तय स्थानों को छोडक़र शहर के प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग्स तानकर शहरियों को चुनौती दे रही हैं....
पिछले दिनों जब यह होर्डिंग शहर में नजर आए तो पूर्व पार्षद एवं परिषद सदस्य दिलीप शर्मा ने निगम में आपत्ति दर्ज कराई इस पर निगम परिषद के सदस्य नंदकिशोर पहाडिय़ा ने लैंटर्न चौराहा, 56 दुकान और आदर्श रोड के होर्डिंग के ठीये उखाड़ फेंके इस संदर्भ में अभी तक महापौर भी अनभिज्ञ हैं और मामले की पड़ताल कर रहे हैं लेकिन अग्निबाण को अपनी पड़ताल में पता चला है कि नगर निगम द्वारा शहर में विज्ञापन के होर्डिंग्स लगाने के लिए जो टेंडर निकाले गए थे, उसमें शहर को कुल सात भागों में बांटते हुए हर क्षेत्र का अलग से टेंडर था इन क्षेत्रों में विज्ञापन के लिए बोर्ड के अलग-अलग प्रकार जैसे यूनिपोल, डबल डेकर, लॉलीपॉप को शामिल किया गया था इसमें हर जोन में होर्डिंग के प्रकार के साथ उसका स्थान भी नक्शे में चिह्नित किया गया था....
जोन 1 को छोडक़र बाकी सभी जोन के लिए सबसे ऊंची बोली लगाने वाली कंपनियों को यह टेंडर दिए गए। इसमें जोन 4 और 7 का टेंडर ग्वालियर की दीपक एडवरटाइजर्स और जोन 2, 3, 5 और 6 का टेंडर जबलपुर की एसएस एडवरटाइजिंग को दिया गया टेंडर में उल्लेखित स्थलों के बजाय दोनों कंपनियों ने मनचाही जगह पर होर्डिंग ठोंकना शुरू कर दिए और निगम व अधिकारी तमाम पार्षदों और जनता के विरोध के बावजूद खामोश बैठे हैं...