इंदौर : वार्ड स्तरीय स्वच्छता प्रतियोगिता के मद्देनजर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कांग्रेस पार्षद दल की बैठक बुलवाई थी, लेकिन उसके बाद नेता प्रतिपक्ष और पार्षद पति आपस में भिड़ लिए एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के बाद विवाद बढ़ा तो साथी पार्षदों ने बीच-बचाव किया दरअसल, बैठक खत्म होने के बाद सभी पार्षद लौटने लगे तभी पार्षद फौजिया अलीम के पति शेख अलीम ने नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे से कहा कि बैठक में आपने कुछ नहीं कहा आपको पार्षदों की बात उठाना चाहिए कुछ बोलते नहीं हो....
इस पर चौकसे ने कहा कि बैठक स्वच्छता अभियान और वार्ड स्तरीय प्रतियोगिता पर केंद्रित थी अन्य विषयों पर बात करने का यह सही फोरम नहीं है। इस पर कहासुनी हुई विवाद बढ़ा तो नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह पार्षदों की बैठक है आपको नहीं बुलाया गया था अगर कोई दिक्कत हो तो पार्षद बताएं, हम उनकी बात रखेंगे इस पर अलीम ने कहा- 10 साल तक मैं ही बोला हूं इस पर चौकसे बोले कि मुझे आपकी बात नहीं सुनना....