Rewa News : हमने फिल्मों में अक्सर ऐसा देखा है और कभी कभी हकीकत में भी ऐसा देखने को मिलता है कि 1 दिन के लिए किसी को पद दिया जाता है इसी के तर्ज पर रीवा में भी ऐसा देखने को मिला जहां एक चपरासी के इमानदारी और अच्छाई कामयाब सम्मान दिया गया....
अजय मिश्र बाबा ने नगर निगम कार्यालय से रिटायर चपरासी एक यज्ञ नारायण कुशवाहा एक नए तरीके से सम्मान दिया है अजय मिश्रा बाबा ने अनोखे सम्मान में महापौर ने मानद महापौर के रूप में यज्ञ नारायण को 1 दिन के लिए अपनी कुर्सी पर बैठाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार यज्ञ नारायण जीवन भर इमानदारी और लगन के साथ कार्य कर रहे थे उनके पूरे कार्यकाल में एक भी दाग नहीं थे उनकी सराहना सर्विस के Shay उनकी अधिकारियों और महापौर अजय मिश्रा नजर में अलग ही वर्चस्व था. सम्मान का आभार व्यक्त करते हुए एक यज्ञ नारायण ने अपने जीवन का अविस्मरणीय पल माना है....
1 दिन के महापौर बने कर्मचारी
रीवा नगर निगम के महापौर अजय मिश्रा ने नगर निगम कार्यालय में एक पदस्थ चपरासी को उनके रिटायर्ड होने पर एक नायाब सम्मान दिया है चपरासी यज्ञ नारायण कुशवाहा को महापौर अजय मिश्रा ने अपनी कुर्सी पर बैठाकर 1 दिन का महापौर बनाया इसके साथ ही सिंपल देखकर सम्मान भी किया तथा अपने वाहन से यज्ञ नारायण को उनके निज निवास तक पहुंचाया....
बता दे कि नगर पालिका निगम में चपरासी के पद पर पदस्थ थे यज्ञ नारायण कुशवाहा उनका 31 मई को सेवानिवृत्त हुआ तथा सेवानिवृत्त होने पर महापौर ने चपरासी को एक दिन का महापौर बनाते हुए कुर्सी पर बैठाया और खुद भी बगल की कुर्सी में बैठ गए ऐसा कहा जाता है कि सेवानिवृत्त चपरासी का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा तथा उनका पूरा कार्यकाल इमानदारी और सच्चाई की बुनियाद पर अडिग रहा इनके कार्य की सराहना अधिकारी सहित महापौर अजय मिश्रा भी करते रहे और जब यज्ञ नारायण सेवानिवृत्त हुए तब अजय मिश्र बाबा ने उन्हें एक नायाब सम्मान दे दिया यह सम्मान पाकर यज्ञ नारायण बेहद ही खुश हो गए उन्होंने कहा कि ऐसे सम्मान की कल्पना मुझे नहीं थी....