MADHYA PRADESH

नगर निगम भोपाल के स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी अजय श्रवण के ठिकानों पर लोकायुक्त ने मारा छापा



भोपाल : नगर निगम जोन 5 के स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी अजय श्रवण के ठिकानों पर लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को छापेमार कार्यवाही की। उन्‍होंने सिंधी कालोनी में एक व्यापारी से 10 हजार की मांग की थी। फरियादी पंकज खूबचंदानी ने लोकायुक्त में दिया था शिकायती आवेदन। जांच के दौरान जोन पांच के हेल्थ आफिसर अजय श्रवण को दोषी पाया गया। लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। लोकायुक्त ने नगर निगम कर्मचारी सतीश को लिया हिरासत में लिया है, वहीं अजय श्रवण मौके से फरार हो गया है। लोकायुक्त टीम की घर समेत विभिन्न ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई जारी है। 


You can share this post!