MADHYA PRADESH

शहर विकास के लिए बनेगा 85 वार्डों का मास्टर प्लान,... जहां पानी की किल्लत वहां टैंकर भिजवाएं...

इंदौर : दो महीने पहले निकाली गई विकास यात्राओं के बाद नगर निगम अब वार्ड सर्वे करवाकर विकास कार्यों का मास्टर प्लान बनाएगा इसमें बताया जाएगा कि किस क्षेत्र में कितना काम हुआ है सिटी बस ऑफिस में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने विकास कार्यों, स्वच्छता अभियान, जलसंकट व अन्य मुद्दों को लेकर बैठक बुलवाई इसमें आगामी बजट पर चर्चा हुई.... 

स्वच्छता अभियान के तहत सातवीं बार भी नंबर वन रहने के लिए सभी को मुस्तैदी बरतने को कहा जोन और वार्ड क्षेत्र में नियंत्रणकर्ता अधिकारी और संबंधित अधिकारियों को लगातार मॉनिटरिंग करने के लिए कहा गया बैठक में अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अभय राजनगांवकर, अभिषेक गेहलोत, देवधर देवरई, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, दिलीप सिंह चौहान व अधिकारी मौजूद रहे.... 

जहां पानी की किल्लत ज्यादा, वहां टैंकर भिजवाएं

महापौर ने कहा जहां पाइप लाइन का काम पूरा हो चुका है, उसे शुरू ककरेंजहां ज्यादा परेशानी है, वहां टैंकर से पानी पहुंचाएं शासन के निर्देशानुसार 5 फरवरी से 25 फरवरी तक सभी विधानसभाओं में विकास यात्राएं निकाली गईं अब विधानसभावार विकास कार्यों और योजनाओं की बुकलेट तैयार की जा रही है सभी वार्डों के लिए अलग मास्टर प्लान बनाया जाए वर्तमान में वार्ड की क्या स्थिति है, कहां-कहां काम हुए और कितनी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई है वार्ड में स्थित सड़कें, पुल-पुलिया, उद्यान, चौराहों और अन्य विकास कार्य का कंसल्टेन्ट के माध्यम से सर्वे करने के लिए कहा गया अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जल्द मास्टर प्लान तैयार किया जाए.... 


You can share this post!