MADHYA PRADESH

ल्यूबिन के मेयर दो दिवसीय ग्वालियर दौरे पर... निगम महापौर देंगी डिनर....

ग्वालियर: बेल्जियम की ल्यूबिन सिटी के मेयर मोहम्मद उदैन 24 जनवरी को दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आएंगे..उनके साथ वहां के चेंबर ऑफ कॉमर्स का 10 सदस्यीय दल भी रहेगा यहां वे जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे..इसके साथ ही किला, जयविलास पैलेस व नगर निगम के म्यूजियम सहित अन्य स्थानों का भ्रमण भी करेंगे... 

ल्यूबिन सिटी के मेयर के सम्मान में महापौर डॉ. शोभा सिकरवार द्वारा डिनर का आयोजन किया जा रहा है उल्लेखनीय है कि यूरोपियन शहरों की तर्ज पर ग्वालियर का विकास करने के लिए इंटरनेशनल अरबन कार्पोरेशन द्वारा ग्वालियर शहर का विकास बेल्जियम की ल्यूबिन सिटी के साथ समन्वय बनाकर दोनों शहरों के अच्छे कार्यों को एक दूसरे शहरों में प्रारंभ कराने पर काम किया जा रहा हैं... 

शहर के स्टार्टअप एवं ल्यूबिन के स्टार्टअप को एक दूसरे के समन्वय से और बेहतर बनाने एवं इनक्यूबेशन सेवाएं और समर्थन को प्रमोट करने के लिए ल्यूबिन और ग्वालियर के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं.... 


You can share this post!