MADHYA PRADESH

नगर के विकास को लेकर बैठक.... 30 करोड़ से अधिक की राशि से होंगे विकास कार्य.....


नगर परिषद भितरवार की एक बैठक बुधवार को की गई  इसमें विकास कार्यों के डेढ़ सौ मामलों को स्वीकृति मिली  मात्र एक मामले पर सहमति नहीं बनी। बस स्टैंड को हटाकर वहां पर रैन बसेरा बनाने की मांग उठी, तो भितरवार को जिला बनाने के लिए भी परिषद में प्रस्ताव रखा गया। लगभग तीस करोड़ से अधिक के विकास कार्यों को बैठक में स्वीकृति मिली

15 सदस्यीय नगर परिषद भितरवार में अध्यक्ष पद पर भाजपा के बलदेव अग्रवाल काबिज हैं, तो उपाध्यक्ष पद कांग्रेस के महावीर मन्नू यादव के पास है। नगर के विकास को लेकर सभी 15 वार्डों से विकास के एजेंडे बुलाए गए थे, जिस आधार पर बैठक में 151 प्रस्ताव रखे गए। जिनमें से 150 प्रस्तावों को सड़क, सीसी निर्माण, लाइट, साफ-सफाई के संसाधन आदि को स्वीकृति दी गई. .. 

बस स्टैंड बनाने के प्रस्ताव पर आपत्ति

बस स्टैंड बनाने के प्रस्ताव पर विपक्ष ने आपत्ति जता दी उनका कहना था कि अभी बस स्टैंड की कोई आवश्यकता नहीं है। बस स्टैंड के स्थान पर वहां गरीबों के लिए रैन बसेरा बनाया जाए, जिससे लोगों को उसका सही लाभ मिल सके वार्ड क्रमांक 4 से कांग्रेस की पार्षद अनिता कैलाश खटीक ने भितरवार को जिला बनाने के प्रस्ताव को परिषद में रखा, जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया. ... 

पार्वती नदी पर पुल बनाने का प्रस्ताव 

भितरवार सांसन के बीच निकली पार्वती नदी पर पुल बनाने का प्रस्ताव भी बैठक में रखा। जिस पर भी परिषद के सभी पार्षदों ने अपनी सहमति दर्ज करा दी। बैठक में यह भी निर्णय लिया कि नगर परिषद में बने सभी सामुदायिक भवनों को ठेके पर दिया जाएगा, जिससे परिषद की आय बढ़ेगी..... 

You can share this post!