MADHYA PRADESH

नगर निगम आयुक्त IAS SANSKRITI JAIN के निरीक्षण से मचा हड़कंप, कार्यालय के हालत देख उड़े होश !

रीवा : नगर निगम आयुक्त आईएएस संस्कृति जैन बुधवार को कार्यालय का औचक निरीक्षण पर निकली. निरीक्षण में नगर निगम आयुक्त को पहले दिन ही कई बड़ी कमियां देखने को मिली, इन कमियों के सुधार के लिए उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों को साफ तौर पर अल्टीमेटम दे दिया है. यदि हालात नहीं सुधरे हैं तो सख्त कार्यवाही करने के बाद भी उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों को साफ तौर कही है.आपको बता दें कि निगम में नवागत निगमायुक्त संस्कृति जैन ने कार्यालय पहुंचने के बाद अचानक कार्यालय की शाखाओं का निरीक्षण किया तो अनेक कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। इस पर निगमायुक्त ने नाराजगी जताते हुए कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ईमानदारी पूर्वक काम करने की नसीहत दी.... 

आयुक्त संस्कृति जैन द्वारा बुधवार को सुबह 11 बजे निगम कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में भ्रमण करते हुये कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी प्राप्त की गई। उनके साथ नगर निगम के अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला भी साथ रहे। जिन शाखाओं में कर्मचारी अनुपस्थित मिले उन्हें चेतावनी दिये जाने के निर्देश दिये गये। कुछ शाखाओं के कर्मचारी उपस्थित नहीं थे, पूंछने पर सहयोगी स्टॉफ द्वारा जानकारी दी गई कि विकास यात्रा में ड्यूटी लगी है जिस पर निगम आयुक्त द्वारा कहा गया कि कर्मचारी की जानकारी फील्ड से प्राप्त कर सूचित करें. ... 

किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कठोर कार्यवाही की जावेगी। इस दौरान निगम कार्यालय के हॉल में पहुंची एक महिला हितग्राही की समस्या सुनते हुये निगमायुक्त द्वारा सम्बंधित को बुलाकर तत्काल उसके आवेदन पर कार्यवाही के निर्देश दिये गये। आयुक्त द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूरी लगन और निष्ठा से कार्य को करने के निर्देश दिये गये। भ्रमण के दौरान कार्यालय में साफ-सफाई के साथ ही फाइलों को व्यवस्थित रखने के भी निर्देश दिये गये। इस दौरान भ्रमण में कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी, एचके त्रिपाठी, सहायक आयुक्त केएन साकेत, उपयंत्री अभिनव चतुर्वेदी मौजूद रहें.... 


You can share this post!