MADHYA PRADESH

नगर निगम ने इंदौर, भोपाल और ग्वालियर को पीछे छोड़ प्रदेश में हासिल किया पहला स्थान....

जबलपुर : सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण के निराकरण में करीब 6 महीने से नंबर वन पर काबिज जबलपुर फिसलकर तीसरे स्थान पर आ गया है पहले और दूसरे स्थान पर काबिज सीहोर और उज्जैन ने जबलपुर की मेहनत पर पानी फेर दिया हालांकि जबलपुर नगर निगम ने प्रदेश भर में पहली रैंक हासिल की है जबलपुर जिले ने वेटेज स्कोर को बढ़ाया है, लेकिन दूसरे जिलों के अच्छे प्रयास की वजह से जिला पिछड़ गया... 

सीएम हेल्पलाइन निराकरण में जबलपुर में सबसे अधिक शिकायतें आई थी जहां 12 हजार 678 शिकायतें आम नागरिकों के द्वारा की गई थी जबकि सीहोर जिले में 7 हजार 854 और दूसरे स्थान पर काबिज उज्जैन में 11 हजार 456 शिकायतें मिली थी.... 

नगर निगम जबलपुर ने लहराया परचम

जबलपुर नगर निगम ने भोपाल, ग्वालियर और इंदौर जैसे बड़े शहरों को पीछे छोड़ प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त किया है जबलपुर नगर निगम ने वेटेज के आधार पर 97.99% पॉइंट हासिल किए वहीं रैंकिंग में इंदौर 8वे, भोपाल 9वें और ग्वालियर 13वें स्थान पर रहा जबलपुर नगर निगम में कुल 2 हजार 497 शिकायतें प्राप्त हुई थी जिसमें करीब 58% शिकायतों को संतुष्टि पूर्ण निराकरण किया गया.... 

You can share this post!