MADHYA PRADESH

अगर दुकानों में डस्टबिन नहीं दिखा तो नगर निगम करेगा 500 का जुर्माना....

भोपाल : एमपी नगर, रचना नगर और गौतम नगर इलाके में दुकानों पर डस्टबिन नहीं मिलने और गंदगी पाए जाने और कॉरिडोर पर कब्जा नजर आने के कारण नगर निगम कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी ने खुद 500-500 रुपए के स्पॉट फाइन कराए स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों को लेकर पूरा निगम अमला सक्रिय हो गया है कमिश्नर ने गुरुवार को अन्य अफसरों के साथ एमपी नगर, रचना नगर और गौतम नगर का भ्रमण किया उन्होंने गौतम नगर में टेस्ट एन टेस्ट पर डस्टबिन नहीं पाए जाने पर 500 रुपए और टिंबर हट कैफे पर 500 रुपए का स्पॉट फाइन कराया... 

एमपी नगर में टी स्टॉल पर गंदगी मिलने पर 200 रुपए का फाइन कराया सब्जी व्यापारी के पास पॉलिथीन मिलने पर 200 रुपए का स्पॉट फाइन किया गया कमिश्नर ने गंदगी पाए जाने पर दरोगा का वेतन काटने के निर्देश दिए उन्होंने कई दुकानदारों से बात की और उन्हें दो डस्ट बिन रखने व साफ सफाई रखने की समझाइश दी उधर, महापौर मालती राय ने जोन क्रमांक 13 के हबीबगंज अंडरब्रिज, वृंदावन गार्डन, स्नेह नगर आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया और नालों की सफाई करने के निर्देश दिए... 



You can share this post!