रायसेन : भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले में रायसेन नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों द्वारा सोमवार को अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष जमुना सेन को ज्ञापन सौंपा....
इस ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों द्वारा मांग की गई है कि नगरपालिका में कार्य कर रहे शेष 28 कर्मचारियों को विनिमित योजना का लाभ दिया जाए....
शासन के निर्देश अनुसार प्रत्येक माह की 1 से 5 तारीख तक समस्त सफाई कर्मचारियों के वेतन का भुगतान किया जाए नगर पालिका रायसेन के सफाई कर्मचारियों को सातवें वेतनमान की दूसरी किस्त का भुगतान किया जाए....
वर्ष 2005 के बाद समस्त कर्मचारियों का अंशदान एनपीएस की राशि जो काटी जा रही है उसका वर्ष बार वितरण कर्मचारियों को दिया जाए एवं राजनेताओं द्वारा सफाई कर्मचारियों पर जो दबाव बना जाता है ऐसी स्थिति में सफाई कर्मचारियों को अपना कार्य करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.....
ऐसे लोगों पर कार्यवाही की जाए इन्हीं सब मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी बड़ी संख्या में नगर पालिका भवन में एकत्रित हुए यहां से नगर पालिका अध्यक्ष को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.....