MADHYA PRADESH

सीमावृद्धि को ध्यान में रखकर डिजायन होगा नपा का नया भवन....

श्योपुर : स्टेट की जमाने की नगर पालिका का नया भवन शिवपुरी रोड पर बनेगा और इसके निर्माण पर करीब तीन करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी नगर पालिका परिषद की बैठक में इसके लिए तीन करोड़ रुपए व्यय का प्रस्ताव रखा गया है.... 

यही नहीं बताया गया है कि नपा के नए भवन के डिजायन की जो योजना नपा के अध्यक्ष और अन्य परिषद सदस्यों ने बनाई है, उसमें नपा के नए भवन को 2050 की जरूरत को ध्यान में रखकर तैयार कराया जाएगा और उसमें जो सभागार होगा, वह भी इतना बड़ा होगा कि भविष्य में जब नपा की सीमा वृद्धि हो जाएगी, उसके बाद भी जो सदस्य बढ़ेंगे, उनके लिहाज से उसमें पर्याप्त जगह रहेगी

बताया गया है परिषद की बैठक के भवन का जो डिजायन कराया जाएगा, वह कम से कम 50 सदस्यों की संख्या को ध्यान में रखकर कराया जाएगा, ताकि आगामी 50 साल तक भी भवन में जगह का अभाव न रहे बता दें कि नगर पालिका श्योपुर 114 साल पुरानी है और इसके लिए इतनी अवधि के बाद नया भवन बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है....

 जिसके लिए जमीन का आवंटन भी नगर पालिका को शिवपुरी रोड पर किया जा चुका है जो नगर के बीच में ही है। नगर पालिका के नए भवन की आवश्यकता इसलिए महसूस की जा रही है, क्योंकि अभी के भवन में एक कक्ष में दो से तीन शाखाएं लग रही हैं, जिससे वहां पर हितग्राही के बैठने के लिए भी पर्याप्त जगह नहीं बचती है वहीं शाखाएं भी ठीक संचालित नहीं हो पाती, क्योंकि इस स्थिति में एक न एक कर्मचारी नदारद ही बना रहता है... 

पुराने नपा भवन में बनेगा कॉम्पलेक्स

बताया गया है कि नगर पालिका नया भवन बनने के बाद अनुपयोगी हुए पुराने भवन में काम्पलेक्स बनाएगी, जिसमें लोगों को दुकान आदि मिल सकेंगी यही नहीं नपा का तर्क है कि इसमें अंडर ग्राउंड पार्किंग भी दी जाएगी, जिसका अभी अभाव है.... 

विकास आयुक्त से मांगी राशि

नगर पालिका के नए भवन के लिए जमीन मिल गई है, उसपर करीब 3 करोड़ से भवन बनेगा इसके लिए राशि की मांग नगरीय विकास आयुक्त से की गई है उन्होंने जल्दी ही भवन के लिए बजट देने का भरोसा दिया है जो नया भवन बनेगा, वह भविष्य की आवश्यकताओं के अनुसार बनाया जाएगा.... 

रेणु सुजीत गर्ग, नपा अध्यक्ष, श्योपुर

You can share this post!