MADHYA PRADESH

इन 31 अवैध कलोनियों को जारी हुआ नोटिस ! मचा हड़कंप, प्लॉट लेने वालो की बढ़ेगी मुसीबत...

रीवा : नगर निगम प्रशासन द्वारा अवैध कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया जोरो से की जा रही है 40 अवैध कॉलोनियों को प्रथम चरण में वैध किया जा चुका है अब दूसरे चरण में नगर निगम क्षेत्र की 31 कॉलोनियों को चिंहित किया गया है इनके लिए भी प्रक्रिया जारी है कॉलोनाइजर्स को नोटिस जारी कर दिए गएहैं इसके बाद इन कॉलोनियों के लिए विकास शुल्क निर्धारित किया जाएगा जिसके बाद अंतिम प्रकाशन करते हुए दावा आपत्ति ली जाएगी और दावा आपत्ति नहीं आई तो उनको वैध कर दिया जाएगा...

वैध होने के बाद यहां के रहवासी भवन अनुज्ञा लेकर भवन निर्माण करा सकेंगे और जिनके द्वारा निर्माण करा लिया गया है उनकी कंपांउंडिंग करने की कार्यवाही की जाएगी यदि यह अवैध कलोनियां वैध हो जाती हैं तो निगम क्षेत्र की 71 कॉलोनियों से अवैध कॉलोनी का टैग हट जाएगा और यहां के रहवासियों को वैध कॉलोनी की सुविधा मिल सकेगी... 

निर्धारित होगा विका शुल्क

बता दें कि नगर निगम द्वारा इन कॉलोनियों को वैध करने के लिए विकास शुल्क निर्धारित करेगा। अब तक वैध हुई 40 अवैध कॉलोनी में 37 रुपए से लेकर 92 रुपए तक का विकास शुल्क निर्धारित किया गया है जिसका 50 प्रतिशत और 20 प्रतिशत कॉलोनी के अनुसार ही प्लॉट खरीदने वालो को देना होगा। माना जा रहा है कि जिन 31 कॉलोनियों को नोटिस जारी हुआ है, इसमें विकास शुल्क की दर और बढ़ सकती है क्योंकि यह कॉलोनियों का रकवा काफी बड़ा है.... 

इन कॉलोनियों को नोटिस जारी...

नगर निगम द्वारा जिन 31 कॉलोनियों को नोटिस दिया गया है, उनमें वार्ड क्रमांक 2 में बाल्मीकि पटेल द्वारा बसाई गई बाल्मीकि कॉलोनी, भुवनेश्वर प्रसाद द्वारा वार्ड 4 में बसाई गई भुवनेश्वर कॉलोनी, जागेश्वर प्रसाद द्वारा बसाई गई जागेश्वर कॉलोनी, जयदेश प्रसाद द्वारा बसाई गई जयदेव कॉलोनी, प्रमोद भारद्वाज, विपिन बिहारी द्वारा बसाई गई पडऱा कॉलोनी को नोटिस दिया है। इसी प्रकार जोन क्रमांक 2 में रामाश्रय मिश्रा द्वारा वार्ड 9 में बसाई गई रामाश्रय कॉलोनी, राजेश्वर, भुवनेश्वर, दुलरिया मिश्रा द्वारा बसाई गई वार्ड 8 में सुंंदर नगर कॉलोनी, अतुल विश्रोई व कैलाश चंद्र द्वारा बसाई गई वार्ड 9


You can share this post!