MADHYA PRADESH

अवैध बाउंडरी निर्माण करा रहे थे PWD के SDO.... एसडीएम ने शिकायत मिलने पर लगाई फटकार....

विजयपुर : नगर परिषद की जमीन पर पीडब्लूडी विभाग के एसडीओ देवदत्त शर्मा अवैध तरीके से बाउंडरी वाल का निर्माण करवा रहे थे स्थानीय लोगों ने नगर परिषद और एसडीएम से इसकी शिकायत कर दी विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा ने नगर परिषद के अमले के साथ मौके पर पहुंचकर देखा तो शिकायत सही मिली एसडीएम ने एसडीओ को फटकार लगाते हुए काम को रुकवा दिया है एसडीएम नीरज शर्मा ने एसडीओ देवदत्त शर्मा से कहा कि वह अवैध रूप से बन रही बाउंड्री वाल को तुरंत हटाएं.... 

पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों का दफ्तर और निवास बना हुआ है चारों तरफ बाउंडरी वाल भी हो रही है उसके बाद भी पीडब्ल्यूडी के एसडीओ देवदत्त शर्मा आवास और ऑफिस के सामने पड़ी बेशकीमती सरकारी जमीन पर बाउंड्री वॉल का निर्माण कराने लग गए वह जिस जमीन पर वह बाउंड्री वॉल निर्माण करवा रहे थे, वह नगर परिषद की जमीन थी उसके बावजूद बिना कोई एनओसी लिए एसडीओ मनमाने तरीके से बाउंड्री वॉल करा रहे थे शुक्रवार को जिसे एसडीएम ने अतिक्रमण मानते हुए रुकवा दिया है.... 

बीजेपी के नगर परिषद के उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा का कहना है कि जिस जमीन पर एसडीओ देवदत्त शर्मा बाउंड्री वॉल का निर्माण करवा रहे हैं, वह नगर परिषद की जमीन है सीएम अतिक्रमण हटवा रहे हैं और यह अधिकारी अतिक्रमण कर रहे हैं, काम रुकना चाहिए.... 

You can share this post!