MADHYA PRADESH

20 करोड़ से ज्यादा की वसूली निगम ने बनाया सर्वाधिक राजस्व वसूली का रिकार्ड....

भोपाल : नेशनल लोक अदालत के तहत भोपाल नगर निगम (Bhopal City Corporation) ने एक बार फिर सर्वाधिक राजस्व वसूली का रिकार्ड बनाया है। करदाताओं ने एक ही दिन में 20 करोड़ 12 लाख रुपये की राशि जमा कराई है। भोपाल नगर निगम में यह तीसरी बार है, जब एक ही दिन में 20 करोड़ से ज्यादा टैक्स की वसूली की गई... 

नेशलन लोक अदालत में अधिभार में दी जा रही छूट का लाभ उठाकर करों (TAX) का भुगतान करने के लिए करदाताओं की लाइनें फिर से देर शाम तक लगी हैं और देश शाम तक 18 हजार 243 से अधिक करदाताओं ने अपने प्रकरणों का निराकरण कराया और 20 करोड़ 12 लाख रुपये से अधिक की राशि निगम कोष में जमा कराई.... 

नगर अमले ने करदाताओं के प्रकरणों का निराकरण करते हुए 13 हजार 104 से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स की रसीदें जारी की, जबकि जल उपभोक्ता प्रभार के भी लगभग 5 हजार 139 से अधिक प्रकरणों सहित कुल 18 हजार 243 से अधिक प्रकरणों का निराकरण कर 20 करोड़ 12 लाख रुपये से अधिक टैक्स की राशि जमा कराई.... 

You can share this post!