रीवा : शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों में जुटी एजेंसियों के प्रतिनिधियों को निगमायुक्त संस्कृति जैन ने समीक्षा बैठक में आधी अधूरी जानकारी के साथ आने पर फटकार लगाई। और दो दिन बाद समस्त कार्यों को पूरा करके उपस्थित होने का निर्देश दिया। नगर पालिक निगम रीवा द्वारा संचालित की जा रही शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी निगम आयुक्त संस्कृति जैन द्वारा अधिकारियों-कर्मचारियों से ली जा रही है....
स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में स्वच्छता के कार्य का क्रियान्वन कर रही एजेंसी एच.आर.एफ फाउंडेशन, ओमसाई विजन के प्रतिनिधियों द्वारा समस्त प्रकार की गतिविधियां, एमआईएस पोर्टल, सिटी प्रोफाइल आदि गतिविधियों की जानकारी प्रदान की गई, जिसमें अनेकों प्रकार की कमियां पाई गई। निगम आयुक्त द्वारा संबंधित एजेंसियों को 2 दिवस के अंदर समस्त कार्य पूर्ण कर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश प्रदान किए गये। बैठक में कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी, सहायक यंत्री राजेश मिश्रा, उपयंत्री रमेश सिंह, पी.आई.यू से सज्जन सिंह, धीरेंद्र दुबे एवं संबंधित एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें...