MADHYA PRADESH

पलायन को मजबूर रहवासी, घर के बाहर लगाए पोस्टर- मेरा घर बिकाऊ है....

इंदौर : एमपी (MP) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में पुलिस कमिश्नर सिस्टम (Police Commissioner System) लागू होने के बावजूद गुंडों का खौफ बढ़ता ही जा रहा है हालात ये है कि राजेन्द्र नगर थानाक्षेत्र की टाउनशिप (Township) में गुंडों और नशा कारोबारियों के डर से पिछले ढाई साल में 25 परिवार पलायन कर चुके हैं वहीं, अन्य कई रहवासियों ने अपने फ्लैट के बाहर “यह मकान बिकाऊ है” के पोस्टर लगा दिए हैं.... 

बदमाशों से परेशान रहवासी, पुलिस ने नहीं की मदद

मामला राजेन्द्र नगर के ट्रेजर टाउन में बनी EWS टाउनशिप का है यहां रहने वाले करीब एक दर्जन से अधिक परिवारों ने अपने फ्लेट के बाहर “मेरा मकान बिकाऊ है” के पोस्टर लगा दिए हैं रहवासियों का कहना है कि वह इलाके में बदमाशों और नशे के कारोबार को लेकर अफसरों से बात करके थक गए हैं। पेट्रोलिंग तक नहीं होती, इसी कारण घर बेचकर जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है.... 

इलाके में पुलिस गश्त भी नहीं होती

रहवासियों के मुताबिक पिछले ढाई साल में यहां से लगभग 25 परिवार घर छोड़कर जा चुके हैं गुंडागर्दी से तंग आकर रहवासी पिछले दिनों थाना प्रभारी सतीश पटेल से मिलने पहुंचे थे और इन्हें यहां बढ़ रहे अपराधों से अवगत कराया। बावजूद कोई असर नहीं दिखाई दिया इसके बाद रहवासियों ने डीसीपी आदित्य मिश्रा से मुलाकात की बावजूद पुलिस की गश्त शुरू नहीं हुई.... 


You can share this post!