MADHYA PRADESH

सरपंचों ने जनपद दफ्तर में जड़ा ताला और जमकर की नारेबाजी..., बोले सरकार नहीं कर रही सुनवाई....

सारंगपुर : मनरेगा के तहत मजदूरी करने वाले ग्रामीणों की जियो टैग अटेंडेंस लगाए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत सरपंचों ने सारंगपुर जनपद कार्यालय में ताला जड़ दिया गुस्साए सरपंचों का कहना था कि सरकार उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं कर रही... 

जानकारी के अनुसार सोमवार को सरपंच संघ सारंगपुर के अध्यक्ष राकेश परमार के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक सरपंच सारंगपुर जनपद दफ्तर पर पहुंचे। उन्होंने दफ्तर के बाहर तालाबंदी कर दी और जमकर नारेबाजी की.... 

सरपंचों का कहना था कि कई माह से अपनी मांगों को लेकर सरपंच ज्ञापन देकर, धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। जबकि सरपंचों की मांग है कि मनरेगा में मस्टर ऑफलाइन भरे जाएं, मजदूरी का भुगतान हर सात दिन में किया जाए, मजदूरी दर, मजदूरी कार्य दिवस व 15वें वित्त की राशि बढ़ाई जाए। इस दौरान लगभग दो दर्जन सरपंच मौजूद रहे.... 

You can share this post!