इंदौर : मुस्कुराइए आप लखनऊ में है, ये टैगलाइन इतनी चर्चित है कि हर किसी की जुबान पर आसानी से चढ़ चुकी है....इसी तर्ज पर अब इंदौर शहर भी अपनी टैगलाइन तैयार कर रहा है...प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए शहर भर में लगे बैनर-पोस्टरों में इस टैगलाइन की झलक देखने को भी मिल रही है....
देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की साफ-सफाई के सब कायल हैं, पोहा-जलेबी के बाद अब शहर की सफाई ने इंदौर की नई पहचान बनायी है....इसी पहचान को लोगों की जुबान पर लाने के लिए शहर में जो भी होर्डिंग, बैनर-पोस्टर लगे हैं या लगाए जा रहे हैं उन पर 'स्वच्छता का आंनद लीजिए, आप इंदौर में हैं' टैगलाइन लिखी है....
इस टैगलाइन के बहाने प्रवासी भारतीयों के समक्ष शहर की स्वच्छता की ब्रांडिंग भी हो रही है। लखनऊ की तर्ज पर टैगलाइन तो बना ली पर वहां जैसी नजाकत क्या इंदौरी अपने व्यवहार में ला पाएंगे......