भोपाल : स्वच्छ प्रतिष्ठान सर्वेक्षण अभियान के तहत सोमवार को प्रदेश के सभी शहरों में सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे इस दौरान सर्वेक्षण में चयनित प्रतिष्ठानों को मंत्री, सांसद, विधायक सम्मानित करेंगे यह कवायद स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के लिए है। सरकार सभी शहरों को कचरा मुक्त बनाने और कचरा मुक्त शहरों की स्टार रेटिंग में सभी नगर निगमों को फाइव स्टार और नगरीय निकायों को थ्री स्टार रेटिंग दिलाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसके लिए 26 जनवरी से 15 दिन का स्वच्छ प्रतिष्ठान अभियान शुरू किया था
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इस अभियान में चयनित प्रतिष्ठानों को 14 फरवरी को स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा। सिंह ने सभी सांसद और विधायकों को पत्र लिखकर इस अभियान में सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया है
अभियान में शहर के निजी व सरकारी कार्यालय, बैंक, छोटी-बड़ी दुकानें, शोरूम, अस्पताल, दवाखाना, होटल, रेस्टोरेंट, स्कूल आदि शामिल हैं। स्वच्छ शब्दावली में इन्हें बल्क वेस्ट जनरेटर कहा जाता है। इनके बीच ही स्वच्छ प्रतिस्पर्धा की गई। सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रतिष्ठानों को स्वच्छता और कचरा प्रबंधन के लिए प्रोत्साहित करना है।
'स्वच्छता का प्रतीक' देंगे
विजेता प्रतिष्ठान को निकाय 'सिंबल आफ क्लीनलीनेस (स्वच्छता का प्रतीक)’ सम्मान दिया जाएगा। इसके अलावा चयनित प्रतिष्ठानों को राज्य स्तरीय टीम के अवलोकन के बाद राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए भी नामांकित किया जाएगा। बता दें कि सर्वेक्षण में अलग-अलग श्रेणी में रैकिंग की गई है। इसमें स्वच्छ पाठशाला, स्वास्थ्य सुविधाएं, होटल एवं रेस्टोरेंट, कार्यालय, हाकर जोन और स्वच्छ बाजार की श्रेणी शामिल की गई है।