MADHYA PRADESH

6 मकान तोड़ने पहुंची टीम 7 मकान मालिक को स्टे मिला...भारी पुलिस बल तैनात...

महाकाल मंदिर विस्तारीकरण के दिव्तीय चरण के कार्य में बाधा बन रहे 13 मकानों में से 6 मकानों को तोड़ने के लिए प्रशासन की टीम महाराज स्कूल के पास क्षेत्र में पहुंची यहाँ पर 7 मकानों को मिले स्टे कारण तोडा नहीं जा सका... 

महाकाल मंदिर के पास महाराजवाडा स्कूल वाली सरकारी जमीन पर बने 13 मकान मालिकों को नोटिस देने के बाद भी वे अब तक नहीं हटे थे इधर मार्च माह में आये मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विस्तारीकरण कार्य की समीक्षा की थी जिसमें उन्होंने 30 जून तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये थे इसी क्रम में महाराज वाड़ा स्कूल वाली जमीन पर रोड़ा बन रहे 13 मकानों को तोड़ने के नोटिस जारी होने के बाद पंहुची टीम प्रशासन और नगर निगम की टीम ने 6 मकानों को तोड़ दिया एसडीएम कल्याणी पांडये ने बताया कि 13 मकान सरकारी जमींन पर बने हुए थे,इन्हे नगर निगम की और से खाली करने का नोटिस भी दिया गया था जिसमें से 7 लोग हाईकोर्ट से स्टे ले आये उनके मकान को छोड़कर 6 मकान को तोड़ने की कार्यवाही शुरू कर दी है.... 

यहाँ पर महाकाल थाना शिफ्ट होगा मौजूदा महाकाल थाना भवन के पास से नया रोड बनाया जा रहा है, जो बड़ा गणेश मंदिर के पास तक बनेगा बेगमबाग बस्ती की जमीन पर सरफेस पर 10 कार, 10 ऑटो रिक्शा और 160 टू-व्हीलर की पार्किंग होगी। बेसमेंट में 250 कार का पार्किंग एरिया बनेगा... 

You can share this post!