MADHYA PRADESH

3 करोड़ की 2 मंजिला इमारत पर चला निगम का बुल्डोजर....

जबलपुर : पुलिस के रिकार्ड में देश के सबसे बड़े सटोरिया सतीश सनपाल का खास एवं महाकोशल क्षेत्र का सबसे बड़ा कुख्यात सटोरिया दिलीप खत्री के गोरखपुर क्षेत्र में स्थित अवैध निर्माण को पुलिस-प्रशासन एवं जेएमसी की टीम भारी दल-बल के साथ धराशाही करने में जुट जाती है करीब 2 करोड़ रुपए की लागत से भवनों का निर्माण किया जा रहा है उल्लेखनीय है कि डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने कुख्यात बदमाश, स्टोरिया और धूम्रपान माफिया पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.... 

एसपी छात्रों के निर्देश पर पुलिस ने लंबे समय से भाभी चल रहे दिलीप खत्री द्वारा अवैध निर्माण की जानकारी एकत्रीकरण करते हुए उसे झाड़ने का कार्य शुरू किया है दिलीप खत्री थाना लार्डगंज, कोतवाली, ओमती एवं अधारताल अन्य थाना में दर्ज सट्टा के प्रकरणों में बहरा है पूर्व में दिलीप एवं उसके भाई और पिता पर धोखाधड़ी सहित जान से मारने की धमकी समेत अन्य प्रकरण भी दर्ज हो चुके हैं दिलीप खत्री को करीब 3 महीने से जबलपुर में नहीं है, पुलिस को कई बार उनके महाराष्ट्र और गोवा में होने की सूचना मिली है.... 

स्मारक अरविंद चौबे ने बताया कि दिलीप खत्री द्वारा गोरखपुर में अवैध तरीके से 3 मंजिला इमारत बनाई गई थी इमारत में

खत्री बंधुओं का संचालन किया जा रहा था,हालांकि कुछ समय पहले ही रेस्तरां बंद था...रेस्तरां निर्माण सहित जमीन की कीमत करीब 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है कार्रवाई के दौरान सीएसपी प्रतिष्ठान राठौर, टीआई ग्वारीघाट भूमेश्वरी चौहान, कैंट सहित पुलिस लाइन का बल एवं दस्ता प्रभार

सागर बोरकर सहित जेएमसी की टीम मौजूद है बताया जाता है कि दिलीप खत्री पर शहर के कई थानों में 1 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं पुलिस ने दिलीप खत्री के खाते में सीज करने की कार्रवाई भी की है.... 

You can share this post!